
सिविल अस्पताल जालंधर में डॉक्टरों ने किया रोष प्रदर्शन
जालंधर : शास्त्री मार्किट में दो पक्षों के बीच बुधवार रात को हुए झगडे के वाद चोटें लगने के कारण, आप समर्थकों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवांने के वाद आम आदमी पार्टी के समर्थकों दवारा की गई तोड़फोड़ और सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों के साथ की गई बदसलूकी के वाद आज सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने अस्पताल के परिसर में आप समर्थकों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि जिन लोगों ने भी डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की है अगर पुलिस उनपर कोई एक्शन नहीं लेती तो हम इमरजेंसी सेवाएं बंद कर देंगे। डॉ अमरिंदर सिंह ने कहा की हम मीडिया के माद्यम से अपनी आवाज सरकार तक पहुँचाना चाहते है। कि सरकारी प्रॉपर्टी को नुक्सान पहुंचाने और इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों के साथ बदसूलकी करने के लिए जो कोई भी जिमेवार है उनपर कारबाई की जाये।
समझौता करवाने के लिए बीच वचाव में आए MLA रमन अरोड़ा
आज फिर एक वार सेंट्रल हलके के MLA रमन अरोड़ा सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के साथ की गई बदसलूकी के लिए पार्टी समर्थकों और डॉक्टरों के बीच समझौता करबाने के लिए आए। MLA रमन अरोड़ा ने डॉक्टरों को आशवासन दिया किया कि आगे से ऐसा नहीं होगा और उन्होंने डॉक्टरों से माफ़ी भी मांगी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जो कोई भी इस घटना के लिए जिम्मेवार है वो मंगलवार तक खुद अस्पताल आकर डॉक्टरों से माफ़ी मांगेगा।
डॉ हरलीन कौर ने क्या कहा
सिविल अस्पताल इमरजेंसी वार्ड की डॉक्टर हरलीन कौर ने बताया कि वेस्ट हलके के MLA शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल ने मिसबिहेव किया जिसको लेकर आज अस्पताल परिसर में डॉक्टरों और अस्पताल के पेरामेडिकल स्टाफ द्वारा धरना पर्दशन किया गया लेकिन अब MLA रमन अरोड़ा ने हमें आशवासन दिया कि मंगलवार तक वह खुद आकर आपसे माफ़ी मांगेगे। डॉ हरलीन कौर ने कहा कि अब हम मंगलवार तक इंतज़ार करेंगे उसके वाद जो भी एसोसिएशन फैंसला लेगी आगे की कारबाई उसी हिसाव से की जाएगी।