हेमकुंट पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ‘दिवाली उत्सव’

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हेमकुंट पब्लिक स्कूल में ‘दिवाली उत्सव’ बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस दिन सभी विद्यार्थी सुंदर और आकर्षक परिधान पहन कर आए। इस अवसर पर के०जी० विंग में ‘कलरिंग क्विज’ तथा प्रथम कक्षा से 10वीं कक्षा के छात्रों के मध्य दिया डेकोरेशन, ग्रीटिंग कार्ड, गिफ्ट रैपिंग, दिवाली कार्ड डेकोरेशन तथा थाली डेकोरेशन और रंगोली आदि गतिविधियाँ करवाई गईं जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया और अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में जीतने वाले छात्रों को स्कूल की प्रबंधक कमेटी के सदस्य मैडम हरप्रीत कौर जौली, रमनजीत कौर जौली, गुरप्रीत कौर जौली तथा प्रिंसिपल मैडम ने सुंदर उपहारों से सम्मानित किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने स्वादिष्ट भोजन को एक दूसरे के साथ बांटते हुए अपनी खुशी को अभिव्यक्त किया। अंत में प्रिंसिपल मैडम मनजोत कौर ने ‘बुराई पर अच्छाई की जीत’ दिवाली के त्यौहार की सभी को शुभकामनाएं दीं तथा विद्यार्थियों की इस अद्भुत कला की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने DPS MUN में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

HMV कॉलेज ने मनाया Wildlife Week

मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में चिंग-फुगली जादू शो का आयोजन