जिला प्रशासन गवर्नेंस फेलो की करेगा नियुक्ति
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर न्यूज़ ): District administration will appoint governance fellow : जिला प्रशासन जल्द ही गवर्नेंस फेलो की नियुक्ति करने जा रहा है जो जमीनी स्तर पर विकास प्रोजैक्टों और सरकारी योजनाओं को लागू करने में मददगार साबित होगा। ज्ञात हो कि इस प्रकार के कार्य के लिए पूर्व कांग्रेसी सरकार में जियोजी की नियुक्ति की गई थी। गवर्नेंस फेलो विभिन्न विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं के बढिया ढंग से लागू करने के लिए जिला प्रशासन को जानकारी उपलब्ध कराएंगे। डिप्टी कमिशनर जसप्रीत सिंह ने कहा कि गवर्नेंस फेलो के रूप में चुने गए उम्मीदवारों को जन-नीतियों को लागू करने का अनुभव होने के साथ जिला प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र एवं भत्ते दिए जाएगें। बता दे कि जिला प्रशासन परिसर के कमरा नंबर 10 में 7 व 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे से ग्रेजुएट व अंडर ग्रेजुएट उम्मीदवार गवर्नेंस फेलो के लिए आवेदन कर सकते है।