DAV कॉलेज में आयोजित ‘आधुनिक नारी के सामाजिक संदर्भ’ विषय पर विचार चर्चा

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के डीएवी कॉलेज की एनएसएस यूनिट, रेड रिबन क्लब और महिला सशक्तिकरण एवं शिकायत सेल के संयुक्त प्रयासों से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विचार चर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रो. विनय कपूर मेहरा, डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, सोनीपत ने बतौर मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने इस विशेष दिन के महत्त्व पर अपने विचार साझा करते हुए प्रो. कपूर का स्वागत किया। प्रो. कपूर ने महिलाओं के संदर्भ में सामाजिक संदर्भों के हवाले से चर्चा की।

एनएसएस समन्वयक डॉ. साहिब सिंह ने गुरबाणी के संदर्भों के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए। ‘महिला सशक्तिकरण एवं शिकायत प्रकोष्ठ’ की प्रभारी डॉ. दीपाली हांडा ने इस कार्यक्रम को एक सफल कार्यक्रम बताते हुए कहा कि सामाजिक जागरूकता के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. गुरजीत कौर, प्रो. विवेक कुमार, प्रो. गगन मदान के अलावा कॉलेज के विभिन्न विभागों के शिक्षक और एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Related posts

HMV कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस पर वेबिनार का आयोजन

APJ कॉलेज में NSS कैंप का दूसरा दिन स्टूडेंट्स के लिए रहा ज्ञान से भरा

PCMSD कॉलेज के कॉमर्स और मैनेजमेंट पीजी डिपार्टमेंट ने आयोजित किया ओरिएंटेशन प्रोग्राम