
रात से नगर के हर घर में 2000 के नोट की चर्चा, सुबह बैंकों में नोट जमा कराने पहुंचे लोग
NEWS360BROADCAST
जालंधर:Discussion of 2000 notes in every house of the city since night, people came to deposit notes in banks in the morning:देश सहित पंजाब के जालंधर शहर में भी रात को हुई 2000 के नोट की वापसी का असर शहरवासियों में आज देख़ने को मिल रहा है। कल रात से हर घर में ₹2000 के नोट की चर्चा चल रही है। घरों में बचत के लिए रखे ₹2000 के नोट लोग ले जाकर बैंकों में बदलवा रहे हैं। बैंकों में पैसा जमा कराने के बाद फिर से पैसा निकाला जाएगा तो बैंकों से ₹500 एवं अन्य नोट मिलेंगे।
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने यह फैसला देश में काले धन पर शिकंजा कसने के लिए लिया है। आम लोगों के घरों में रखे बचत के पैसे एवं छोटे दुकानदारों के ₹2000 के नोट आसानी से बैंकों में जमा हो रहे हैं, क्योंकि सरकार ने नोट बदलने के लिए लोगों को 30 सितंबर तक का समय दिया है।
जिन बड़े उद्यमियों की ओर से काला धन दबा करके रखा गया था उनके लिए सरकार की नई प्रकार की नोटबंदी बड़ा प्रहार साबित होगी। बहरहाल कल से जालंधर नगर में नोटबंदी के दिनों की चर्चा चल रही है। आज भी आनन-फानन में प्रातः खुलने वाले बाजारों में कई दुकानदारों द्वारा ₹2000 का नोट लेने से इनकार किया गया था लेकिन बाद में स्थिति सुधरी एवं ग्राहक को दूसरे दुकानों में जाता देख दुकानदारों की ओर से नोट स्वीकार कर लिए गए थे। सरकार की ओर से सितंबर महीने तक बैंकों को नोट जमा करने का आदेश दिया गया है इस कारण बैंकों में माहौल सामान्य रहा है।