HMV छात्रावास में मनाई गई धीयां दी लोहड़ी

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हंसराज महिला महाविद्यालय के छात्रावास में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धीयां दी लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. सरीन ने अपने संबोधन में इस पर्व की बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार लोककथाओं और पारिवारिक परंपराओं में गहराई से जुड़ा है। आज हम अपनी बेटियों को किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं पाते। इसलिए हर्षोल्लास से कई वर्षों से हमारी संस्था में धीयां दी लोहड़ी अपनी बेटियों पर गर्व हेतु मनाया जाता है। साथ ही उन्होंने किसानों के लिए इसकी महत्ता को वर्णित करते हुए कहा कि यह त्योहार सभी के लिए सुख-समृद्धि का प्रतीक है।

उन्होंने कामना करते हुए कहा कि लोहड़ी की अग्नि सभी के दुखों का विनाश करें और उसका प्रकाश सभी के जीवन में खुशियां भर दे। ऐसी शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्या डॉ. सरीन ने इस भव्य आयोजन हेतु छात्रावास कोआर्डिनेटर डॉ. मीनू तलवाड़ तथा उनकी पूरी टीम को बधाई दी और सभी विद्यार्थियों को मूंगफली, रेवड़ी आदि मिष्ठान बांटे। सभी छात्राओं ने पंजाबी गीतों पर नृत्य कर खूब समय बांधा और पारंपरिक भोजन का आनंद लिया। इस अवसर पर सुपरिटेंडेंट जनरल सीमा के. जोशी, सभी वार्डन, टीचिंग एवं नान-टीचिंग स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

Related posts

HMV ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

KMV द्वारा पूरे उत्साह के साथ मनाया गया लोहड़ी का त्यौहार

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के NSS के विद्यार्थियों ने पिंगला घर में मनाया लोहड़ी का त्योहार