ठेका बंद करवाने को लेकर तीसरी बार गोल्डन एवेन्यू के बाहर महिलाओं का प्रदर्शन - News 360 Broadcast
ठेका बंद करवाने को लेकर तीसरी बार गोल्डन एवेन्यू के बाहर महिलाओं का प्रदर्शन

ठेका बंद करवाने को लेकर तीसरी बार गोल्डन एवेन्यू के बाहर महिलाओं का प्रदर्शन

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट:(जालंधर)गोल्डन एवेन्यू के मोड़ पर शराब का ठेका है। जिसको बंद करवाने को लेकर इलाके के लोग लगातार ही प्रदर्शन कर रहे हैं। महिलाओं ने तीसरी बार ठेके के सामने धरना प्रदर्शन किया और इस बार तो ठेका बंद ही करवा दिया गया। महिलाएं गोल्डन एवेन्यू के बाहर स्थित बाजार में दुकानदारों के पास गईं और सभी से ठेके के विरोध में दुकानें बंद करने के लिए कहा। महिलाओं ने सारा बाजार शराब ठेके की ख़िलाफत में बंद करवा दिया। महिलाओं का कहना है कि जब स्कूल, डिस्पेंसरी इत्यादि की मांग की जाती है तो वह सरकार से पूरी नहीं होती और नशे की दुकानें अपनी मर्जी से सरकार कहीं पर भी खोल देती है। इलाके के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक्साइज विभाग ने शराब के ठेके को बंद नहीं करवाया तो वह अगला धरना सड़क पर लगाएगें। इलाके के लोगों का कहना है कि महिलाएं-बेटियां रोज जिस रास्ते से आती जाती हैं, उस रास्ते पर ठेका खोलना उचित नहीं है। ठेका खुलने से घर से निकलना मुश्किल हो गया है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)