
सेंट सोल्जर की पूर्व छात्रा को डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने किया गोल्ड मैडल के साथ सम्मानित
जालंधर : सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है ऐसी ही एक छात्रा है हेमा रानी। जिसे भारत के डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने गोल्ड मैडल के साथ सन्मानित किया है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा, प्रिंसिपल श्रीमती मनीषा ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमा रानी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड, बंगलुरु कंपनी में इंजीनियर के रूप में फाइटर प्लेन तेजस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।
प्रिंसिपल श्रीमती मनीषा ने छात्रों को सन्मानित करते हुए बताया कि छात्र का पढाई में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। हेमा ने 10वीं में सभी सब्जेक्ट्स में मैरिट और 12वीं में इंग्लिश में मैरिट पोजीशन प्राप्त की थी। हेमा ने स्कूल के छात्रों को मेहनत और लग्न से अपना लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। चेयरमैन श्री चोपड़ा ने छात्रा को भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं देते हुए सभी को हेमा से प्रेरणा अभिभावकों और देश का नाम रौशन करने को कहा।