पंजाब की अनाधिकृत कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन पर जल्द होगा फैसला
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब न्यूज़ ): Decision will be taken soon on electricity connection in unauthorized colonies of Punjab : पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री स. हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने यह जानकारी देते हुये बताया कि एस. ए. एस नगर के डिवाइन वल्र्ड होम वैलफेयर सोसायटी सहित अन्य अलग-अलग बिल्डरों ने आज अनाधिकृत कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन जारी करने की माँग की है।
उन्होंने बताया कि पी. एस. पी. सी. एल. द्वारा उन अनाधिकृत कॉलोनियों में कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं, जिनके बिल्डरों की तरफ से पी. एस. पी. सी. एल. से एन. ओ. सी. नहीं ली गयी है। बिजली मंत्री ने बिल्डरों को इस मसले को जल्द से जल्द विचारने का भरोसा दिया।
इस मीटिंग में पी. एस. पी. सी. एल. के दक्षिण ज़ोन के मुख्य इंजीनियर, निगरान इंजीनियर वितरण हलका मोहाली, खरड़, ज़ीरकपुर मंडल के सीनियर कार्यकारी इंजीनियर और ज़ीरकपुर, खरड़ और बनूड़ के अलग-अलग बिल्डर शामिल थे।