Breaking-गांव रंधावा मसंदा में करंट लगने से नौजवान युवक की मौत - News 360 Broadcast

breaking-गांव रंधावा मसंदा में करंट लगने से नौजवान युवक की मौत

Listen to this article

NEWS 360 BROADCAST

JALANDHAR :गांव रंधावा मसंदा से बड़ी खबर है एक नौजवान युवक की करंट लगने से मौत हो गई जानकारों ने बताया कि कनेक्ट कंपनी ने 11 केवी बिजली की तार के ऊपर से अपनी केवल गुजारी हुई थी युवक जब छत पर चढ़ा तो उसे कनेक्ट की तार से करंट लग गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई जिसको लेकर गांव में शोक की लहर फैल गई युवक की पहचान रमन के रूप में हुई है। करंट लगने से इस हफ्ते में यह दूसरी मौत हुई है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)