
जालंधर के पठानकोट चौक के पास खाली प्लाट में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी
NEWS360BROADCAST
जालंधर (करन शर्मा)Dead body found in empty plot near Pathankot Chowk in Jalandhar, sensation spread in the area:जालंधर के पठानकोट चौक के पास हरगोविंद नगर में एक खाली प्लाट में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। आसपास के लोगों को जब इस लाश के बारे में पता चला तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना 8 की पुलिस मौके पर पहुंची। लाश की जांच के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक शक्ल से भिखारी लग रहा है। बाकी इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पहचान के लिए लाश को 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।