जालंधर में खून से लथपथ हालत में मिला शव, शरीर पर गहरे घाव, हत्या की आशंका

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: शहर के विधिपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली है। शव के पास ही एक व्यक्ति घायल अवस्था में भी पाया गया है। जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस के अनुसार किसी राहगीर ने फ़ोन पर सूचना दी थी कि विधिपुर फाटक के पास दो व्यक्ति गंभीर घायल पड़े हुए हैं। जिसके बाद जब उन्होंने टीम के साथ क्राइम सीन पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी और दूसरे की सांस अभी चल रही थी। पुलिस द्वारा
घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और मृत व्यक्ति का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हत्या के एंगल से इस मामले की जांच कर रही हैं क्योंकि मृत व्यक्ति के शरीर पर कई जगह गहरे घाव भी पाए गए हैं।

वहीं पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए मृतक की फोटो आसपास के इलाकों में सर्कुलेट कर दिया है। वहीं पुलिस क्राइम सीन के आसपास और हाईवे के सीसीटीवी खंगाल रही है, ताकि हत्यारों की पहचान की जा सके। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स ने शतरंज और स्केटिंग में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर हासिल शानदार उपलब्धियों का मनाया जश्न

सेंट सोल्जर ग्रुप की स्कूल शाखाओं ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद छात्रों का किया जोरदार स्वागत

जालंधर पुलिस ने शहर में लगाए हाईटेक नाके, कहा- नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता