
DC की पुलिस प्रशासन के साथ हुई बैठक, कहा- निष्पक्ष तरीके से हों चुनाव
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर)DC’s meeting with police administration, said- elections should be held in a fair manner: जालंधर में होने वाले आगामी लोकसभा उपचुनाव को लेकर जहाँ सभी पार्टियों की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं ,वहीं प्रशासन ने भी कमर कस ली है। प्रबंधो और आवश्यक प्रक्रियाओं की समीक्षा करते हुए डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने सिविल और पुलिस विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
स्थानीय जिला प्रशासकीय परिसर में बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों व संबंधित डीएसपी को सैक्टर अधिकारियों से तालमेल कर फील्ड वैरीफीकेशन के बाद जल्द से जल्द पूरी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी यह रिपोर्ट निर्धारित प्रफार्मे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी दफ्तर में जल्द जमा करें ताकि उपचुनाव को देखते हुए सुरक्षा के आवश्यक प्रबंधों को क्रियान्वित किया जा सके। डीसी ने इस बात पर भी जोर दिया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में वोटों की खरीद-फरोत वाले स्थानों को भी देखा जाए, ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो सके।
उन्होंने ग्रामीण पुलिस और कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जारी शस्त्र लाइसेंसों की समीक्षा की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उपचुनाव को देखते हुए अत्यावश्यक कारणों के इलावा शस्त्र जमा करने की प्रक्रिया भी समय से पूरी की जाए।
डिप्टी कमिश्नर ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश देते हुए कि उपयुक्त स्थान एवं मतगणना केन्द्र जहां मतदान दल रवाना किए जायेंगे चिन्हित कर जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचना उपलब्ध करवाए। बैठक में उन्होंने यह सूचना निर्धारित प्रफार्मे में भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि सहायक रिटर्निंग पदाधिकारी स्ट्रांग रूम, ईवीएम, वीवी पेज मशीनों के उचित रख-रखाव वाले स्थानों की अग्रिम सूचना दें और इन स्थानों पर आवश्यक व्यवस्था करें। बैठक के दौरान नगर व पुलिस प्रशासन के इलावा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे ।