
DCGI ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन को बाजार में बिक्री के लिए दी मंजूरी- सूत्र
न्यूज़360ब्रोडकास्ट,नई दिल्ली
कोरोना वारयस महामारी के खिलाफ जंग में कोविड वैक्सीन निर्णायक भूमिका निभा रही है। भारत के दवा नियामक (DCGI) ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन को बाजार में बिक्री के लिए मंजूरी दे दी है। इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना के टीके जल्द ही दुकानों पर उपलब्ध होंगे।
हालांकि,वैक्सीन को अस्पताल और क्लीनिकों से खरीद कर वहीं लगवा सकेंगे। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, ये दोनो वैक्सीन दुकानों पर नहीं मिलेगी। प्राइवेट अस्पतालों और क्लीनिक ही टीके खरीद सकेंगे तथा वहीं इन्हें लगाया जाएगा। एमर्जेंसी यूज ऑथराइजेशन में 15 दिन में सेफ्टी डाटा डीसीजीआई को देना होता है।
अब कंडीशनल मार्केट अप्रूअव में 6 महीने या ज्यादा वक्त में डाटा नियामक को सबमिट करना होगा साथ ही, कोविन पर इसकी जानकारी भी देनी होगी। इससे पहले, अमेरिका में फाइजर और ब्रिटेन में एस्ट्रेजनेका को कंडीशनल मार्केट अप्रूवल दिया गया है।
DCGI approves Kovishield and Covaccine for sale in the market – Sources