DC ने हाईवे पर फूल-पौधे लगाने वाले नागरिकों की गाड़ी रोक कर की प्रशंसा

DC ने अन्य लोगों को भी पर्यावरण संभाल और सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए आगे आने को कहा

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: जिला जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने आदमपुर से वापस आते समय, गांव चूहड़वाली के पास जालंधर-होशियारपुर हाईवे के डिवाइडर पर 2 लोगों को फूल लगाते देख कर अपनी गाड़ी रोक उनके प्रयासों की सराहना की। जानकारी के अनुसार यह दो व्यक्ति सतिंदर पाल सिंह और सुखविंदर पाल सिंह जो डिवाइडर पर फूल-पौधे लगा रहे थे, उनसे डिप्टी कमिश्नर ने मुलाकात की और उनके समर्पण की सराहना की।

इस दौरान डॉ.अग्रवाल ने अन्य लोगों को भी पर्यावरण संभाल एवं सड़कों के सौन्दर्यीकरण के लिए आगे आने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ एवं हरा-भरा रखने प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये दोनों नागरिक इस बात की मिसाल है कि हम अपने परिवेश को कैसे स्वच्छ और हरा-भरा बना सकते हैं। इस मौके पर सुनील फोगट आई.ए.एस.(यूटी) भी उपस्थित थे।

Related posts

APJ कॉलेज में NSS कैंप का दूसरा दिन स्टूडेंट्स के लिए रहा ज्ञान से भरा

PCMSD कॉलेज के कॉमर्स और मैनेजमेंट पीजी डिपार्टमेंट ने आयोजित किया ओरिएंटेशन प्रोग्राम

DAV कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ. अनूप कुमार ने पवित्र हवन यज्ञ के बाद ग्रहण किया कार्यभार