DC ने हाईवे पर फूल-पौधे लगाने वाले नागरिकों की गाड़ी रोक कर की प्रशंसा

DC ने अन्य लोगों को भी पर्यावरण संभाल और सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए आगे आने को कहा

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: जिला जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने आदमपुर से वापस आते समय, गांव चूहड़वाली के पास जालंधर-होशियारपुर हाईवे के डिवाइडर पर 2 लोगों को फूल लगाते देख कर अपनी गाड़ी रोक उनके प्रयासों की सराहना की। जानकारी के अनुसार यह दो व्यक्ति सतिंदर पाल सिंह और सुखविंदर पाल सिंह जो डिवाइडर पर फूल-पौधे लगा रहे थे, उनसे डिप्टी कमिश्नर ने मुलाकात की और उनके समर्पण की सराहना की।

इस दौरान डॉ.अग्रवाल ने अन्य लोगों को भी पर्यावरण संभाल एवं सड़कों के सौन्दर्यीकरण के लिए आगे आने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ एवं हरा-भरा रखने प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये दोनों नागरिक इस बात की मिसाल है कि हम अपने परिवेश को कैसे स्वच्छ और हरा-भरा बना सकते हैं। इस मौके पर सुनील फोगट आई.ए.एस.(यूटी) भी उपस्थित थे।

Related posts

PCM SD कॉलेजिएट सी.एस फॉर गर्ल्स में निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

DAV कॉलेजिएट स्कूल ने जीती केएमवी करिज़्मा इंटरस्कूल प्रतियोगिता में ओवरऑल रनरअप ट्रॉफी

KMV में रिसर्च प्रोजेक्ट फॉर्मुलेशन पर आयोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम