DAV के डॉ. शिव कुमार तुली ने संभाला कॉलेज रजिस्ट्रार का पदभार

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: जालंधर के डीएवी कॉलेज के गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ. शिव कुमार तुली ने कॉलेज रजिस्ट्रार पद का कार्यभार ग्रहण किया। आधिकारिक समारोह में प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने डॉ. शिव कुमार तुली को रजिस्ट्रार बनने पर हार्दिक बधाई दी व कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे कॉलेज के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि डॉ. तुली कॉलेज रजिस्ट्रार के रूप में नए मानक स्थापित करेंगे। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार ने उन्हें गुलदस्ता और आधिकारिक कलम भेंट की। समारोह के दौरान डॉ. एस.के. तुली ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और यह आश्वासन दिया कि वह अपना कर्तव्य पूरे जोश, प्रतिबद्धता और ईमानदारी के साथ निभाएंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ उप-प्राचार्य प्रो. अर्चना ओबेरॉय, उप-प्राचार्य डॉ. दीपक, डॉ. राजीव विभागाध्यक्ष भौतिकी, प्रो. अशोक कपूर विभागाध्यक्ष वाणिज्य, प्रो. अशोक खुराना विभागाध्यक्ष पंजाबी, डॉ. मनु सूद विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा, डॉ. सुरेश खुराना विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र, डॉ. निश्चय बहल, विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस, डॉ. रेणुका मल्होत्रा, विभागाध्यक्ष बायोटेक, प्रो. सिंगला विभागाध्यक्ष फूड साइंस, प्रो. मीनाक्षी मोहन, विभागाध्यक्ष बीजेएमसी, प्रो. शीतल अग्रवाल, विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान, प्रो. पुनित पुरी, विभागाध्यक्ष जूलॉजी, प्रो. रितु तलवार, विभागाध्यक्ष संस्कृत, प्रो. सोनिका, प्रो. शरद मनोचा, डॉ. पी.के.शर्मा, प्रो. राजेश पराशर, प्रो. मुनीश अरोड़ा, डॉ. सीमा शर्मा प्रभारी कॉलेजिएट स्कूल, डॉ. आशु बहल, डॉ. संजीव धवन स्टाफ सचिव, प्रो. मनीष खन्ना संयुक्त स्टाफ सचिव, प्रो. सुखदेव सिंह रंधावा, प्रो. मानव अग्रवाल, डॉ. नवीन सूद और विभिन्न विभागों के अन्य संकाय सदस्यों की उपस्थिति रही।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम