DAV के Students ने यूनिवर्सिटी में टॉप 3 स्थानों पर किया कब्जा - News 360 Broadcast
DAV के Students ने यूनिवर्सिटी में टॉप 3 स्थानों पर किया कब्जा

DAV के Students ने यूनिवर्सिटी में टॉप 3 स्थानों पर किया कब्जा

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

जालंधर:DAV students occupied the top 3 positions in the university:जालंधर के डी.ए.वी.कॉलेज की बीएफएसटी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा महक ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में 400 में से 315 अंक लेकर विश्वविद्यालय मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं रूबी वर्मा ने 311 अंकों के साथ दूसरा तथा हिया साहनी ने 306 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त करके विश्वविद्यालय के टॉप तीन स्थानों पर कब्जा जमा कर कॉलेज का नाम रोशन किया।

इस मौके पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, विभागाध्यक्ष प्रो.भारतेंदु सिंगला, प्रो.अनु गुप्ता और प्रो. पंकज गुप्ता ने कॉलेज का नाम रोशन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया और बधाई दी। छात्रों ने उन्हें हमेशा सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्राचार्य और उनके शिक्षकों के प्रति अति आभार व्यक्त किया। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों को दिया, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने इस शैक्षणिक उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता को भी धन्यवाद दिया। प्राचार्य ने छात्रों को भविष्य में अपनी सफलता की कहानी फिर से लिखने के लिए प्रेरित किया।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)