DAV कॉलेज के छात्र की फोटोग्राफी को ‘जेपीसी मैगजीन’ में मिली जगह

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के डीएवी कॉलेज के एमएससी (रसायन विज्ञान)-सेमेस्टर तृतीय के छात्र पारस द्वारा ली गई सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों को जयपुर फोटो क्लब द्वारा प्रकाशित वार्षिक जेपीसी पत्रिका 2024 में प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा छात्र की फोटोग्राफी को मासिक जैव विविधता ई-पत्रिका ‘संरक्षण’ के जून, जुलाई और अगस्त 2024 संस्करणों में भी प्रदर्शित किया गया है। महाविद्यालय के छात्र कलाकार की इस राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूर्ण आशा है कि यह कुशल एवं मेहनती छात्र भविष्य में भी ऐसी ही उपलब्धियां प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं कॉलेज का नाम रोशन करेगा।

इस अवसर पर उन्होंने डीन, ईएमए. डॉ. राजन शर्मा एवं उनकी समूची टीम की सराहना करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से महाविद्यालय के छात्र कलाकारों को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में प्रवाहित करने के विभिन्न अवसर मिल रहे हैं, जिससे निश्चित रूप से छात्रों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी। इस अवसर पर डॉ. राजन शर्मा (डीन ईएमए), प्रो. पुनीत पुरी (प्रभारी, ललित कला), प्रो. पूजा शर्मा (उप-प्रभारी, ललित कला) प्रो. पंकज बग्गा, डॉ. एस.के. खुराना, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. कोमल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम