न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)
जालंधर: शहर के डीएवी कॉलेज की एम.ए. (राजनीति विज्ञान) भाग-द्वितीय की छात्रा जसलीन कौर ने पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला में 31- जनवरी, 2024 से 4 फरवरी, 2024 तक आयोजित “37वें ए.आई.यू. नॉर्थ ज़ोन युवा मेले” में आयोजित ‘क्विज़ प्रतियोगिता’ में तीसरा स्थान हासिल किया।उल्लेखनीय है कि इस प्राप्ति द्वारा विजयी छात्रा ने 30 मार्च 2024 से पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना में शुरू हो रहे “राष्ट्रीय युवक मेले” में भाग लेने की पात्रता प्राप्त की है। छात्रा की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने प्रतिभागी छात्रा, उसके माता-पिता और शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर उन्होंने छात्रा को सम्मानित करते हुए कहा कि डीएवी की छात्रा द्वारा गुरु नानक देव विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए “नॉर्थ जोन यूथ फेस्टिवल” में विजेता टीम के सदस्य बनना समूचे डीएवी परिवार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए डीन ई.एम.ए डॉ. राजन शर्मा और उनकी समूची टीम की विशेष रूप से सराहना की तथा आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।