DAV कॉलेज के सह-प्रोफेसर बलराज साहनी पुरस्कार से सम्मानित

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन )

जालंधर: जालंधर के कस्बे फिल्लौर के क्रांति भवन में मास्टर मक्खन क्रांति की स्मृति पर प्रगति कला केंद्र (रजि.) लांदरा द्वारा सातवें क्रांति मेले का आयोजन किया गया। जहां जालंधर के डीएवी कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट पंजाबी विभाग के सह-प्रोफ़ेसर एवं प्रसिद्ध कथाकार डाॅ. देविंदर मंड को 30वें बलराज साहनी मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने डॉ. मंड को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि डाॅ. मंड ने अपनी रचनात्मकता से पंजाबी कहानी के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान दिया है, उनको प्राप्त साहित्यिक सम्मान समूचे डीएवी परिवार के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि डाॅ. मंड भविष्य में भी अपने रचना कौशल से साहित्य जगत् में श्रीवृद्धि करते रहेंगे तथा इसी तरह डीएवी का नाम रोशन करते रहेंगे।

Related posts

सेंट सोल्जर ग्रुप की स्कूल शाखाओं ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद छात्रों का किया जोरदार स्वागत

जालंधर पुलिस ने शहर में लगाए हाईटेक नाके, कहा- नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता

लायलपुर खालसा कॉलेज के Msc केमिस्ट्री सेमेस्टर-3 के शानदार रहे नतीजे