न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/शहर)
आदमपुर/जालंधर: पंजाब के जालंधर में आदमपुर एयरपोर्ट रोड पर एक ट्रक अनयंत्रित होकर नहर में जा गिरा। मिली जानकरी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रक एसपी गैस एजेंसी का था। जिस वक़्त यह हादसा हुआ उस समय ट्रक में कुछ सिलेंडर पड़े हुए थे। गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
वहीं घटना की जानकारी पाकर कुछ देर बाद पुलिस प्रशासन ने क्रेन बुलाकर ट्रक को बाहर निकाल निकलवाया। क्रेन आने पर पहले
सिलेंडरों को बाहर निकाल लिया और फिर ट्रक को क्रेन की मदद से रोड पर लाया गया। बताया जा रहा है कि हादसा कल यानी गुरुवार देर रात हुआ था, लेकिन ट्रक को आज सुबह बाहर निकाला गया। जिसके बाद घटना की जानकारी थाना आदमपुर की पुलिस को दी गई थी।
पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रक एचपी एजेंसी का था, जोकि होशियारपुर वाली साइड से जालंधर की ओर आ रहा था। ट्रक अभी आदमपुर नहर के साथ लगी रोड पर पहुंचा ही था कि अनियंत्रित होकर रोड साइड से नहर में जा गिरा। जिसके बाद राहगीरों ने रात को ड्राइवर को तो बाहर निकाल लिया था, जिसके बाद ट्रक में से सिलेंडर को निकाल लिया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई अनहोनी नहीं हुई, क्योंकि ट्रक में घटना के वक्त सिलेंडर पड़े हुए थे। वहीं ट्रेक के ड्राइवर को घटना में मामूली चोटें आई है।