10 का फटा नोट देने पर भड़का ग्राहक, ज्वलनशील पदार्थ गिरा दुकानदार को लगाई आग - News 360 Broadcast
10 का फटा नोट देने पर भड़का ग्राहक, ज्वलनशील पदार्थ गिरा दुकानदार को लगाई आग

10 का फटा नोट देने पर भड़का ग्राहक, ज्वलनशील पदार्थ गिरा दुकानदार को लगाई आग

Listen to this article

NEWS 360 BROADCAST INITIATIVE     
                                        DOABA NEWSLINE COMING SOON…
NEWS360BROADCAST

लुधियाना: Customer got angry after giving torn note of 10, inflammable substance dropped and set the shopkeeper on fire: पंजाब के जिला लुधियाना से आज एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहाँ एक ग्राहक ने 10 रुपए के फटे नोट के कारण एक सब्जी विक्रेता को आग लगा दी। यह घटना लुधियाना के सिविल सिटी चिट्‌टी कोठी की है। बता दें कि उक्त आरोपी ने सब्जी वाले से 20 रुपए की मूलियां खरीदी और 50 का नोट उसे दिया। सब्जी विक्रेता ने वापसी में उसे 30 रुपए लौटाए। इस दौरान 10 रुपए का एक नोट फटा निकला, जिसके चलते यह सारा बवाल हुआ। इस छोटी सी बात पर गुस्साए ग्राहक ने सब्जी वाले पर एक ज्वलनशील पदार्थ गिराकर उसे जला दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फटा नोट देख आरोपी बौखला गया और अचानक सब्जी विक्रेता के साथ गाली गलौज करने लगा। लोगों का कहना है कि इस दौरान आरोपी ने दुकानदार से मारपीट भी की। इस बीच इलाके के लोगों ने इकट्‌ठे हो दोनों का राजीनामा तो करवा दिया, लेकिन इस बीच आरोपी ने चालाकी से गले मिलने के बहाने कोई ज्वलनशील पदार्थ निकाल कर दुकानदार पर छिड़क दिया और फिर उसे आग लगा दी।

आनन-फानन में पास के दुकानदारों और लोगों ने आग से तड़पते दुकानदार को बचाने के लिए उस पर पानी डाला। इस बीच आरोपी मौके से रफूचक्कर हो गया। लेकिन यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पीड़ित दुकानदार की पहचान शेखर के रूप में हुई है। शेखर के मुताबिक आरोपी रवि उसके पास सब्जी लेने आया और फटा नोट देख मारपीट करने लगा।

पीड़ित के भाई का कहना है कि शेखर को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। उसकी हालत डॉक्टरों ने अभी नाजुक बताई है। लोगों की सूचना पर थाना हैबोवाल की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस ने सारा मामला जान आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)