बेखौफ हुए अपराधी: सरेआम वर्कशाप मालिक की सोने की चैन झपट कर भागे आरोपी

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में क्राइम का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ताजा घटना लुधियाना में फिरोजपुर रोड PAU के सामने हुई है जहां एक बदमाश सड़क पर झाड़ू लगा रहे कार वर्कशॉप मालिक की गले में डाली चैन खींच कर फरार हो गया है। घटना की मौके से एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें चेहरे पररुमाल बांधे हुए दिख रहे युवक ने मौका देख कर इस वारदात को अंजाम दिया है। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

वहीं घटना के बारे में बताते हुए पीड़ित व्यक्ति सिंह ग्रेवाल ने कहा कि वह कारों की वाशिंग आदि का काम करता है। वर्कशॉप के कारीगर देरी से आते हैं जिसके कारण वे खुद ही सड़क किनारे झाड़ू लगाकर साफ-सफाई कर रहा था। तभी अचानक बाइक सवार दो युवक वहां फिरोजपुर रोड से गुजरे। उस समय उसने उन पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन बाद में एक युवक ने कुछ दूरी पर बाइक रोक लिया। इस बीच पीछे बैठा युवक नीचे उतर कर धीरे से उसके पीछे आया और गले में पहनी उसकी सोने की चैन झपट कर वहां से फिर मोटरसाइकिल पर फरार हो गया। वहीं घटना के बाद इसकी सूचना पीड़ित ने संबंधित थाना पुलिस को दी।

Related posts

जालंधर में रेलवे ट्रैक पर मिले लड़का-लड़की के अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस

Amritsar: पूर्व अकाली सरपंच पर Firing, पड़ोसी बना हत्यारा

जालंधर पुलिस ने शहर में लगाए हाईटेक नाके, कहा- नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता