
HMV कॉलेजिएट स्कूल में डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिस के सौजन्य से 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान का आयोजन
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़, जालंधर ): Courtesy of District Education Office, 30th National Children’s Science organized at HMV Collegiate School :एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना विषय पर डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर के सौजन्य से 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस-2022 का एक दिवसीय जिला स्तरीय शिक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ सर्वमंगल कामना हेतु मंगल तिलक एवं ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित कर गायत्री मंत्र का गायन कर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में श्री राजीव जोशी, डिप्टी डीईओ, श्री हरजीत बावा, डीएम साइंस, जालंधर, श्री राकेश कुमार, प्राचार्या, साईं दास सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर, श्री राजेन्द्र कुमार, लैक्चरार कैमिस्ट्री, गर्वनमैंट सीनियर स्कूल, गाखल, श्री हरिदर्शन सिंह लैक्चरार कैमिस्ट्री, गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धहूरे एवं श्री राजेश शर्मा साइंस मास्टर, गर्वमेंट हाई स्कूल बस्ती बावा खेल जालंधर को प्रकृति का प्रतीक प्लांटर भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया एवं कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। हम स्वस्थ रहकर ही अपने कार्य की गुणवत्ता को बढ़ा सकते हैं। मैं आशा करती हूं कि आज की कार्यशाला से आप सभी शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी-अपनी संस्था में छात्र- छात्राओं को खोज आधारित गतिविधि द्वारा स्थानीय स्तर की परियोजना बनाएंगे और अनुसंधान आधारित कार्य करवा कर वैैज्ञानिक चेतना से स्थानीय एवं वैश्विक स्तर की गतिविधियों से जोडऩा आप शिक्षकों का धर्म है। अंत में उन्होंने शिक्षकों के व्यक्तित्व एवं विषय के प्रति विशेषज्ञता बनाए रखते हुए छात्राओं की जिज्ञासाओं को चरम सीमा तक ले जाने के लिए प्रेरित किया ताकि छात्राएं एक श्रेष्ठ भविष्य निर्माता के रूप में अग्रसर हो सकें। श्री हरजीत बावा ने इस कार्यशाला को इस संस्था में आयोजित करने हेतु प्राचार्या एवं स्कूल कोआर्डिनेटर का धन्यवाद किया एवं विभिन्न संस्थाओं से आए साइंस अध्यापकों का स्वागत करते हुए कहा कि बाल विज्ञान कांग्रेस ने अपने अथक प्रयासों से आज विश्व स्तर परअपनी पहचान बना ली है। इसलिए शिक्षक छात्राओं को ऐसा प्रशिक्षण प्रदान करें कि छात्राओं की विषय संबंधी जागरूकता बढ़ सके एवं हमारे छात्र श्रेष्ठ प्रशिक्षण प्राप्त कर इस बाल विज्ञान कांग्रेस को बुलंदियों तक पहुँचा सकेें। श्री राजेन्द्र कुमार ने साइंस कांग्रेस के विभिन्न विषयों पर विचार सांझा करते हुए पारितंत्र को समझना, पारितंत्र क्या है, पारितंत्र के प्रकार पर चर्चा की एवं कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हमें ठोस कदम उठाने चाहिए जैसे मूर्तियों को बनाने के लिए प्लास्टर ऑफ पेरिस की जगह मिट्टी एवं क्ले आदि का प्रयोग कर अपने पारितंत्र एवं स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाते हुए इस धरा को प्लास्टिक मुक्त करने का संदेश दिया। श्री राजेश शर्मा ने सरकार की योजनाओं, विभिन्न परियोजनाओं एवं उन परियोजनाओं का कैसे मूल्यांकन किया जाना चाहिए, इस विषय में विचार प्रकट किए। श्री राजीव जोशी, डिप्टी डीईओ ने इस प्रशंसनीय कार्य की प्रशंसा की एवं कार्यशाला में मौजूद शिक्षकों से कहा कि आप प्रशिक्षण प्राप्त कर इस विषय को ध्यान में रखते हुए छात्राओं को पूरी निष्ठा एवं परिश्रम से विभिन्न गतिविधियों मे प्रतिभागिता करने के लिए तैयारी करवाएंगे ताकि वे अपनी संस्था एवं जिले का नाम रोशन करें। श्रीमती मीनाक्षी स्याल, स्कूल कोआर्डिनेटर ने धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित करते हुए कहा कि विज्ञान हमारे जीवन को सरस बनाता है। आप सभी इस कार्यशाला से ज्ञान अर्जित कर अध्ययन की रुचि छात्राओं में जागृत करेंगे। उन्होंने कहा कि पारितंत्र को समझते हुए छात्राओं के अथक प्रयासों से कॉलेजिएट सैक्शन में खूबसूरत ईको-पार्क का भी निर्माण किया गया। इस कार्यशाला में कुल 222 स्कूलों के शिक्षको ने प्रतिभागिता की एवं ब्लाक मैंटर के रूप में श्री संजीव बंसल, श्री राजीव भट्टी, श्री रवि, श्री सुरिन्दर, श्रीमती कंचन एवं श्रीमती दीपाली भी मौजूद रहीं। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया।