
नगर निगम कार्यालय में हाउस की मीटिंग में पार्षद कम आए
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर न्यूज़ ): Councilors came less in the meeting of the house in the municipal office : नगर निगम कार्यालय में हाउस की मीटिंग आरंभ हो गई है तथा नगर के विकास के प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो रही है । पार्षद इस बैठक में कम संख्या में उपस्थित हुए लेकिन कोरम पूरा हो गया। पार्षदों की सभा 11 बजे रखी थी मगर इस में देरी हुई, नगर निगम आयुक्त ने पार्षदों को जानकारी दी है कि वित्तीय हालत खराब नहीं है, जो प्रस्ताव हाउस पास करता है, वो कार्य अवश्य पूरे होते हैं।