
रेलवे की ओर से संविधान दिवस मनाया गया
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब न्यूज़ ): Constitution Day celebrated by Railways : आज संविधान दिवस के 73 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंडल चिकित्सालय, फिरोजपुर के सभागार में मंडल रेल प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन के साथ-साथ संविधान के प्रति दृढ़ संकल्पित रहने की शपथ ली। इस अवसर पर अनेक रेलकर्मियों ने भारतीय संविधान विशेषकर इसमें निहित मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डाला, जिसकी सराहना मंडल रेल प्रबंधक द्वारा की गई। संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन मंडल के सभी स्टेशनों अर्थात् फिरोजपुर कैंट, अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मूतवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, श्रीनगर आदि पर किया गया। संविधान दिवस के अवसर पर फिरोजपुर मंडल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया गया। संविधान दिवस के अवसर पर स्टेशनों तथा कार्यालयों में पोस्टर लगाकर संवैधानिक मूल्यों के बारे में यात्रियों एवं कर्मचारियों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बी.पी. सिंह तथा श्री बलबीर सिंह, मंडल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उषा किरण, वरिष्ठ मंडल अभियंता / समन्वय श्री प्रियांक गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सुदीप सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजीव बजाज एवं अन्य अधिकारीगण सहित मंडल कार्यालय में कार्यरत रेलकर्मी उपस्थित थे।