मृतक बहन के विसरे की रिपोर्ट देने के लिए हवलदार ने लिए 2100 रुपए, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार - News 360 Broadcast
मृतक बहन के विसरे की रिपोर्ट देने के लिए हवलदार ने लिए 2100 रुपए, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

मृतक बहन के विसरे की रिपोर्ट देने के लिए हवलदार ने लिए 2100 रुपए, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

Listen to this article

NEWS360BROADCAST
जालंधर: (सतपाल शर्मा) Constable took 2100 rupees for giving report of viscera of deceased sister, Vigilance arrested पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने बुधवार को भार्गव कैंप में तैनात हवलदार रघुनाथ सिंह को 2100 रुपए की रिश्वत लेने के दोष में गिरफ़्तार किया है। जानकारी देते हुए विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि हवलदार को मोहित सिंह निवासी गांव रायवाला, देहरादून ज़िला, उत्तराखंड की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। जिसने रिश्वत लेने संबंधी उसके विरुद्ध मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने अपनी ऑनलाइन शिकायत में दोष लगाया है कि उक्त पुलिस मुलाज़िम ने उसकी मृतक बहन का विसरा स्टेट केमिकल ऐगज़ामीनर लैबॉरेटरी, खरड़ भेज कर रिपोर्ट लेने के लिए रिश्वत के तौर पर उससे दो किश्तों में 2100 रुपए लिए हैं। शिकायतकर्ता ने आगे दोष लगाया कि उक्त पुलिस मुलाज़िम ने उसे रिश्वत की रकम ऑनलाइन भेजने के लिए कहा और उसने दो किश्तों में 100 और 2000 रुपए फोन पे एप के द्वारा उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए।

विजीलैंस ब्यूरो की जालंधर रेंज ने उक्त शिकायत की जांच की और दोषी पुलिस मुलाज़िम को शिकायतकर्ता से 2100 रुपए की रिश्वत लेने के दोष में मुलजिम पाए जाने के बाद गिरफ़्तार कर लिया। इस संबंधी उक्त पुलिस मुलाज़िम के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले की आगे जांच जारी है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)