
नकोदर गोलीकांड में कॉन्स्टेबल शहीद
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (क्राइम न्यूज़ ,जालंधर ): Constable martyred in Nakodar shootout : पंजाब के जिला मुख्यालय जालंधर के अंतर्गत आते नकोदर तहसील में 1 दिन पहले हुए गोलीकांड में कॉन्स्टेबल मनदीप सिंह की मौत हो गई है। क्षेत्र के व्यापारी टिम्मी चावला को बीती रात्रि फिरौती की रकम ना चुकाने पर गैंगस्टर ने गोली मार दी थी एवं टिम्मी चावला को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई में कॉन्स्टेबल मनदीप सिंह गोली के शिकार हो गए थे। मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान द्वारा शहीद मनदीप सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपये का आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है।
CATEGORIES क्राइम