
कांग्रेस ने जारी की 23 उमीदवारों की नई लिस्ट
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट, नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनावो को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने 23 उमीदवारों की एक नई लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें जालंधर के नकोदर से डॉक्टर नवजोत दहिया को टिकट मिला है।
राज्य मे 8 जनवरी से प्रचार संहिता लग चुकी है और 25 जनवरी से नमाकांन् परक्रिया भी शुरू हो चुकी है। 20 फरवरी को चुनाव हैं और 10 मार्च को नतीज़े घोषित किये जाएंगे।