
Punjab: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब कांग्रेस के इस नेता को मिली जान से मारने की धमकी
लुधियाना: पंजाब में मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बेरहमी से हत्या के बाद अब कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को जान से मारने की धमकी मिली है। कांग्रेस सांसद को धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है। जिसके बाद रवनीत सिंह बिट्टू की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
जानकारी मुताबिक कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को विदेश से धमकी भरा फोन आया। जिसमें कहा गया कि सिद्धू मूसेवाला के बाद अब तेरा नंबर है। सासंद को यह धमकी ग्रुप कॉल से मिली। वहीं अब इस धमकी वाले मामले संबंधी सांसद बिट्टू की तरफ से पंजाब सरकार के गृह विभाग को जानकारी दी गई है। उनके पर्सनल असिस्टेंट ने इस बात की पुष्टि की है।