PSEB के 10वीं-12वीं में टॉपर्स के लिए CM मान का बड़ा ऐलान, जानने के लिए पढ़ें खबर…

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

चंडीगढ़: राज्य सरकार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को प्रत्साहित करने के लिए बड़े कदम उठा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया है कि पंजाब भर से 10वीं और 12वीं के टॉप-10 में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों को तथा इसके साथ-साथ दोनों कक्षाओं के जिला टॉपरों को हवाई यात्रा पर ले जाएगी। यह बात सीएम मान ने आज चंडीगढ़ में दोनों कक्षाओं के टॉपरों को सम्मानित करते हुए मंच से संबोधित करते हुए कही।

इस हवाई यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए सीएम मान ने कहा कि यह एक वोकेशनल ट्रिप होगा, जिसमें बच्चे कुछ न कुछ सीखकर ही आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि इस बार इन टॉपर बच्चों को विधानसभा का मानसून सत्र भी दिखाया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे आगे भी इसी तरह प्रगति करते रहें और वह खुद स्वयं इन विद्यार्थियों को अवसर प्रदान करेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री से कहा कि अब हमारे पास बजट है। ऐसे में इस दिशा में कदम उठाए जाएं। इस वोकेशनल ट्रिप में स्टेट टॉपरों के अलावा जिले के टॉपरों को भी शामिल किया जाएगा। सीएम मान ने यह भी कहा कि अगर दो प्लेन भी बुक करने पड़ें तो कोई दिक्कत नहीं है।

Related posts

PCM SD कॉलेजिएट स्कूल में पवित्र हवन समारोह के साथ हुई नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने कॉमर्स छात्रों के लिए आयोजित किया वेरका मिल्क प्लांट का दौरा

HMV कॉलेजिएट स्कूल में विप्रो अर्थियन अवार्ड्स पर कार्यशाला का हुआ आयोजन