मानव सहयोग स्कूल में हर्षोल्हास से मनाया गया क्रिसमस का त्योहार

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल में क्रिसमस के उपलक्ष्य में प्री-प्राइमरी विंग के बच्चों के लिए एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन को याद करते हुए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम के दौरान नन्हे बालकों ने लाल रंग की आकर्षक वेशभूषा पहनकर सभी का मन मोह लिया। छात्रों ने सामूहिक कविता और गीत गाए, जिससे वातावरण उल्लासपूर्ण हो गया। नन्हे विद्यार्थियों के मनमोहक नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सपना कुमार ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएँ देते हुए इस आयोजन की सराहना की।

Related posts

KMV में मनाया गया फिट इंडिया वीक

हेमकुंट पब्लिक स्कूल में मनाया गया 4 साहिबजादों का शहीदी समारोह

HMV में NSS कैंप का 5वां दिन, छात्राओं ने प्रतिदिन योगाभ्यास का लिया संकल्प