एलपीयू के इंटरनेशनल स्टूडेंट्स द्वारा क्रिसमस डे आयोजित - News 360 Broadcast
एलपीयू के इंटरनेशनल स्टूडेंट्स द्वारा क्रिसमस डे आयोजित

एलपीयू के इंटरनेशनल स्टूडेंट्स द्वारा क्रिसमस डे आयोजित

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट ( जालंधर न्यूज़ ): Christmas Day organized by International Students of LPU: जालंधर : लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के 40 से अधिक देशों के अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों ने कैंपस में क्रिसमस डे उत्साह के साथ मनाया |  विद्यार्थियों ने एक दूसरे को क्रिसमस मनाने की परंपरा, सांता क्लॉज के अस्तित्व, मधुर गीतों की  गूँज के बीच अवगत कराया।

केक काटने की रस्म के दौरान एलपीयू के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अमन मित्तल ने सभी का अभिवादन किया तथा विद्यार्थियों और स्टाफ के सदस्यों को एक शानदार उत्सव मनाने के लिए बधाई दी। डॉ. मित्तल ने विद्यार्थियों से भरपूर रूप में दूसरों के लिए शांति, दया और सद्भावना संजोकर क्रिसमस की वास्तविक भावना को धारण करने का आह्वान किया।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)