सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा गुरु श्री अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर लगाया गया छबील का लंगर

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर छबील लगाई गई। इस दौरान हर आने-जाने वाले यात्री को दूध-सोडा, पानी-जीरा व कई अन्य प्रकार का पानी पिलाया गया। इस अवसर पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा व पीपीआर ग्रुप के चेयरमैन राजन चोपड़ा ने ग्रुप सदस्यों के साथ गुरु साहिब की कुर्बानी को याद किया और बिनती अरदास कर छबील की शुरुआत की।

इस अवसर पर वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने स्टाफ सदस्यों को गुरु साहिब जी के महान बलिदान के बारे में बताया कि इस दिन का दुनिया भर के सिख भाईचारे के लिए बहुत बड़ा धार्मिक महत्व है। इस अवसर पर वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी स्टाफ सदस्यों को बताया कि गुरु साहिब जी की इस शहादत से हमें सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। स्टाफ सदस्यों में गुरशरण सिंह, हरप्रीत सिंह, संजीव कुमार, रघुनाथ, हरि, अशोक कुमार, लखविंदर, चरणजीत सिंह, ममता और सभी स्टाफ शामिल थे।

Related posts

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स ने BA sem-4 के छात्रों की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों का मनाया गया जश्न

PCMSD महिला महाविद्यालय में मनाया गया करवाचौथ उत्सव

HMV कॉलेज की छात्रा ने यूनिवर्सिटी में पाई सेकंड पोजीशन