
P.C.M.S.D कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के गुरु नानक स्टडी सेंटर द्वारा गुरु नानक बाणी ‘जपुजी साहिब’ का जाप किया गया
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ); Chanting of Guru Nanak Bani ‘Japuji Sahib’ by Guru Nanak Study Center of P.C.M.S.D College for Women, Jalandhar : पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के गुरु नानक स्टडी सेंटर ने कॉलेज की छात्राओं को गुरु नानक बाणी से जोड़ने के लिए ‘जपुजी साहिब’ का जाप किया । इस गतिविधि में विद्यार्थियों ने बड़ी ही लगन के साथ भाग लिया। इस अवसर पर विशेष रूप से जाप करने वाली छात्राओं में हरप्रीत, संजोली, पायल, अंकिता, दीपांशी और पवनदीप थे। छात्रों को गुरु नानक देव जी के जीवन, विचारधारा और शिक्षाओं से भी परिचित कराया गया। अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद दादा, प्रबंधन समिति के अन्य गणमान्य सदस्यों एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्राओं की प्रतिभागिता की सराहना की। उन्होंने इस तरह के आयोजनों के लिए पंजाबी विभाग के प्रयासों की भी प्रशंसा की। आयोजन समिति में डॉ. सिमरजीत कौर, डॉ. अंजू बाला और श्रीमती अकविंदर कौर शामिल थीं।