
CM मान के वार पर चन्नी का पलटवार, कहा-सब झूठ है, परिवार को बदनाम करने की हो रही कोशिश
NEWS360BROADCAST
पंजाब:Channi retaliated on CM Mann’s attack, said – everything is a lie, trying to defame the family:पंजाब में सीएम भगवंत मान और चन्नी का मामला गर्माता ही जा रहा है। पहले मान ने वायदे के अनुसार मीडिया के सामने चन्नी के खिलाफ सबूतों के साथ क्रिकेटर जस इंदर को रूबरू किया, जिसमें उक्त खिलाडी ने चन्नी और उसके भतीजे पर रिश्वत के आरोप लगाए हैं । अब उन आरोपों पर पलटवार करते हुए चन्नी ने एक प्रेस वार्ता की। वहीं इस प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री परगट सिंह और भतीजा जश्न भी उनके साथ थे।
चन्नी ने भगवंत मान द्वारा लगाए करप्शन के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि यह सब झूठ है और भगवंत मान उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने या उनके भतीजे ने उस खिलाडी से कोई पैसे नहीं मांगे हैं और उनकी इस बारे में कोई बात नहीं हुई है। मान द्वारा दिखाई गई तस्वीरों के बारे में चन्नी ने कहा कि हजारों लोग विभिन्न मौकों पर उनके साथ फोटोज खिचवाते हैं, लेकिन नौकरी के बारे में उनकी उस खिलाडी से कोई बात नहीं हुई और वह उनको नहीं जानते।
पूर्व सीएम चन्नी ने कहा कि यह सभी इल्जाम झूठे हैं। जश्न मेरे भाई मनोहर का बेटा है। वह सिर्फ मेरे शपथ समारोह में आया था। इसके बाद कभी नहीं आया। वहीं प्रेस वार्ता में आए चन्नी के भतीजे जश्न ने कहा कि मैं कभी इन लोगों से नहीं मिला।
चन्नी ने मान पर उल्टा आरोप लगाते हुए कहा कि मान क्रिकेटर को नौकरी का झांसा देकर यह सब करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मान ने आज भी सबके सामने खिलाडी को नौकरी देने के लिए कहा है।
CM मान ने वायदे के अनुसार खोली चन्नी की पोल, सबूतों के साथ क्रिकेटर जस इंदर को लाए मीडिया के सामने
बीते दिनों पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पूर्व सीएम चन्नी और उसके भतीजे के खिलाफ क्रिकेटर जस इंदर से नौकरी दिलाने के लिए 2 करोड़ मांगने का संगीन आरोप लगाया था। मान ने चन्नी को 31 मई तक का समय दिया था कि वह खुद सामने आकर काबुल कर ले नहीं तो वह उस क्रिकेटर को मीडिया के सामने ले आएंगे। आज भगवंत मान ने पूरे सबूतों और गवाहों के साथ अपना वादा पूरा कर दिया और चन्नी की पोल खोल दी। मान ने कहा कि गुरुद्वारे में जाकर सफाई देने वाले चन्नी अपने भतीजे से एक बार फिर पूछ लें कि उसने पैसे मांगे थे या नहीं?
उसी वायदे के अनुसार अब भगवंत मान ने चन्नी के खिलाफ सारे सबूत और उस क्रिकेटर को मीडिया के सामने लेकर आ गए। इन फोटोज में क्रिकेटर को चन्नी के साथ देखा जा सकता है, जिससे चन्नी इंकार कर रहे थे। जस इंदर ने मीडिया के सामने रूबरू होकर चन्नी और उसके भतीजे की पोल खोल दी कि उन्होंने उससे नौकरी के लिए 2 करोड़ की मांग की थी और चन्नी ने उसके पिता की बेइज्जती भी की थी। इस दौरान जस इंदर के साथ उसके पिता मनजिंदर सिंह मौजूद थे।
क्रिकेटर ने बताया कि वह पंजाब में पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास नौकरी लेने के लिए गया था और उन्होंने उसका काम हो जाने का वादा किया था। लेकिन उसी बीच कांग्रेस ने कैप्टन को हटा दिया और चन्नी मुख्यमंत्री बन गए। इसके बाद जब वह खिलाड़ी चन्नी से मिला तो चन्नी ने उसे अपने भतीजे से मिलने को कहा और तभी उसके भतीजे ने 2 करोड़ मांगे थे।
मान ने कहा कि इस खिलाडी ने उनसे यह शिकायत तब कि थी जब वह 19 मई को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में IPL मैच देखने पहुंचे थे। मान के अनुसार जब वह खिलाड़ी चन्नी के भतीजे से मिला तो उसने कहा की 2 लगेगा। खिलाड़ी ने सोचा कि शायद 2 लाख रुपए कह रहे हैं। इसलिए जब वह अपने पिता के साथ 2 लाख रुपए लेकर पहुंचा तो चन्नी का भतीजा उसे गालियां देने लगा। कहने लगा कि उसने जो 2 का इशारा किया था उसका मतलब 2 करोड़ रुपए होता है।
बता दें कि संगरूर जिले में एक जनसभा के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूर्व सीएम चन्नी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे।