
केंद्र सरकार ने क्रूड ऑयल पर बढ़ाया ये टैक्स, ATF और डीजल टैक्स में की कटौती
NEWS360BROADCAST
बिजनेस:Central government increased tax on crude oil, cut ATF and diesel tax:केंद्र सरकार ने घरेलु उत्पादन क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स को बड़ा दिया है। जिसके अनुसार विंडफॉल टैक्स 6,700 पर टन से बढ़कर 10,000 प्रति टन कर दिया गया है। लेकिन इसके विपरीत डीजल एक्सपोर्ट पर शुल्क घटाए गए हैं जो पहले 6 रुपए प्रति लीटर थे और अब घटाकर 5.50 रुपए प्रति लीटर कर दिए गए हैं।
वहीं दूसरी तरफ एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के शुल्क भी घटाए गए हैं। ATF पर शुल्क 4 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 3.50 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है। यह नई दरें 16 सितंबर से जारी होंगी। बता दें कि इससे पहले 2 सितंबर को विंडफॉल टैक्स में बदलाव किया गया था।
हालांकि सरकार द्वारा 2 सितंबर को विंडफॉल टैक्स में कटौती की गई थी। तब सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे पेट्रोलियम पर विंडफॉल टैक्स को 7,100 रुपए प्रति टन से मामूली रूप से घटाकर 6,700 रुपए प्रति टन कर दिया था जबकि इससे पहले 1 जुलाई 2022 को सरकार ने एक्सपोर्ट ड्यूटी लगा दी थी।
वहीं अगर बात करें इंटरनेशनल मार्केट कि तो वहां कच्चे तेल के दामों में पिछले कुछ समय से बढ़ोतरी जारी है। कई देशों ने कच्चे तेल के उत्पादन में भी कटौती की है। जहां डब्लूटीआई कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल पर जा पहुंचा है। वहीं ब्रेंट कच्चा तेल 94 डॉलर प्रति बैरल पर है।
गौर करने की बात यह भी है कि केंद्र सरकार ने सबसे पहले एक जुलाई 2022 को कच्चे तेल की बिक्री पर विंडफॉल टैक्स लगाया था। वहीं भारत के अलावा यूके, इटली और जर्मनी सहित कई देशों ने पहले ही ऊर्जा कंपनियों के सुपर नॉर्मल प्रॉफिट पर विंडफॉल टैक्स लगा दिया था।