कपूरथला में पुलिस द्वारा चलाया गया CASO ऑपरेशन, तलाशी के दौरान 24 नशा तस्कर काबू

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

कपूरथला: जालंधर के साथ लगते कपूरथला के विभिन्न इलाकों में CASO ऑपरेशन ADGP इन्टर्नल सिक्योरिटी पंजाब शिव कुमार वर्मा
की सुपरविजन में चलाया गया। इस दौरान उनके साथ एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य नशे के हॉट स्पॉट एरिया में नशा तस्करों व शरारती तत्वों को काबू कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना था।

इसी मुहीम के चलते जिले भर में ड्रग हॉट स्पॉट एरिया में समूह SP व DSP की देखरेख में समूह SHO व अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर विशेष घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया गया। वहीं आपरेशन के दौरान अलग-अलग पुलिस पार्टियों द्वारा 246 संदिग्ध लोगों के घरों व छिपने की जगहों पर छापामारी की गई।

जानकारी के अनुसार इस तलाशी अभियान में पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत 22 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा 13 संदिग्ध वाहनों को भी कब्जे में लेकर उनके मालिकों से जांच पड़ताल की जा रही है। इस ऑपरेशन दौरान 2 भगोड़े आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अब सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

इस तलाशी अभियान के दौरान पुलिस की टीमों द्वारा जिले के अलग-अलग हॉट स्पॉट एरिया जैसे मोहल्ला मेहताबगढ़, उच्चा धोड़ा, नवां पिंड भट्‌ठे, गांव तोती, लाटियांवाल, डोगरांवाल, हमीरा, लक्खन खोले, सब डिवीजन फगवाड़ा आदि के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया गया है। बता दें कि पंजाब सरकार की ओर से राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा विरोधी मुहिम शुरू की गई है। इसी मुहिम के तहत जिले भर में CASO (कार्डन एंड सर्च ऑपरेशन) चलाया गया।

Related posts

HMV को GNDU द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कॉलेज इको क्लब के रूप में किया गया सम्मानित

DAV कॉलेज की NSS इकाई ने की स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत

इनोसेंट हार्ट्स के पांचों स्कूलों का जोनल तथा जिला स्तरीय मुकाबले में शानदार प्रदर्शन