
तेज रफ़्तार के कारण पलटी कार, बाल-बाल बचे सवार
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर)Car overturned due to high speed, passengers narrowly escaped: जालंधर के बी.एस.एफ चौक के नजदीक देर रात एक भयानक हादसा होने की खबर प्राप्त हुयी। बताया जा रहा है कि यह हादसा बीएसएफ चौक से आगे खालसा कॉलेज के पास हुआ, जिसमें तेज रफ़्तार के कारण एक कार अपना नियंत्रण खोने के कारण पलट गई। कार ने पहले आगे चल रही एक अन्य कार को जोरदार टक्कर मारी इसके बाद पलटियां खाते हुए छत के बल हो गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आयी।
आसपास के लोगों ने सभी कार सवारों को पहले गाड़ी से बहार निकला। देखने पर पता चला कि कार सवार लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि तेज रफ्तार के साथ जिस तरह से कार पलटी थी उससे बहुत बड़ा जानी नुकसान भी हो सकता था।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना वारादरी का स्टाफ मौके पर पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच कर रहे हैं, वैसे हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया हादसा कार तेज रफ़्तार के कारण टायर फटने की वजह से हुआ।