थाइलैंड की PM शिनावात्रा को “अंकल” कहना पड़ा महंगा, फोन बातचीत लीक मामले में संवैधानिक अदालत ने PM पद से किया सस्पेंड

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

बैंगकॉक: थाईलैंड की पीएम पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने सोमवार कबोडिया के एक पूर्व मंत्री के साथ फोन पर बातचीत लीक होने के मामले में संवैधानिक अदालत ने प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा को पीएम पद सस्पेंड कर दिया है। उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने कंबोडिया के नेता हुन सेन से फोन पर बातचीत की थी। इस बातचीत में उन्होंने थाई सेना के कमांडर की आलोचना की थी और उन्हें बातचीत में शिनावात्रा ने हुन सेन को “अंकल” कहकर संबोधित किया है। इसे थाईलैंड में गंभीर मामला माना जाता है क्योंकि सेना का वहां काफी प्रभाव है।

वहीं न्यायाधीशों ने नैतिकता के उलंघन के आरोप में पैटोगार्टन की प्रधानमंत्री के सरे कार्यभार से छुटी कर दी है। कोर्ट ने 7-2 के अंतर से PM को पद से हटाया। कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ शिकायत की जांच की जाएगी। अगर वह दोषी पाई गईं तो उन्हें हमेशा के लिए पद से हटाया जा सकता है। इस बातचीत के लीक होने के बाद देशभर में लोगों में पीएम के खिलाफ गुस्सा फैल गया है।

जानकारी के अनुसार PM ने खिलाफ नैतिकता के उल्लंघन का मामला स्वीकार कर लिया है और अब जांच पूरी होने तक वह प्रधानमंत्री के पद पर काम नहीं कर सकेंगी। तब तक डिप्टी PM फुमथम वेचायाचाई उनकी जगह सरकार चलाएंगे। वहीं कहा यह भी जा रहा है कि पाइतोंग्तार्न के खिलाफ भ्रष्टाचार आयोग भी जांच कर रहा है, जिससे उन पर पद से हटाए जाने का खतरा और बढ़ गया है।

बैंगकॉक: थाईलैंड की पीएम पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने सोमवार कबोडिया के एक पूर्व मंत्री के साथ फोन पर बातचीत लीक होने के मामले में संवैधानिक अदालत ने प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा को पीएम पद सस्पेंड कर दिया है। उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने कंबोडिया के नेता हुन सेन से फोन पर बातचीत की थी। इस बातचीत में उन्होंने थाई सेना के कमांडर की आलोचना की थी और उन्हें बातचीत में शिनावात्रा ने हुन सेन को “अंकल” कहकर संबोधित किया है। इसे थाईलैंड में गंभीर मामला माना जाता है क्योंकि सेना का वहां काफी प्रभाव है।

वहीं न्यायाधीशों ने नैतिकता के उलंघन के आरोप में पैटोगार्टन की प्रधानमंत्री के सरे कार्यभार से छुटी कर दी है। कोर्ट ने 7-2 के अंतर से PM को पद से हटाया। कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ शिकायत की जांच की जाएगी। अगर वह दोषी पाई गईं तो उन्हें हमेशा के लिए पद से हटाया जा सकता है। इस बातचीत के लीक होने के बाद देशभर में लोगों में पीएम के खिलाफ गुस्सा फैल गया है।

जानकारी के अनुसार PM ने खिलाफ नैतिकता के उल्लंघन का मामला स्वीकार कर लिया है और अब जांच पूरी होने तक वह प्रधानमंत्री के पद पर काम नहीं कर सकेंगी। तब तक डिप्टी PM फुमथम वेचायाचाई उनकी जगह सरकार चलाएंगे। वहीं कहा यह भी जा रहा है कि पाइतोंग्तार्न के खिलाफ भ्रष्टाचार आयोग भी जांच कर रहा है, जिससे उन पर पद से हटाए जाने का खतरा और बढ़ गया है।

Related posts

अमेरिका में आज से इन 12 देशों के लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री, वजह जानने के लिए पढ़ें खबर…

भूकंप के तेज झटकों से कांपी तुर्किये की धरती, 1 की मौत व 7 घायल

कराची की जेल से फरार 216 कैदी, जेल सुपरिंटेंडेंट ने पुष्टि