HMV में सीए फाउंडेशन कोचिंग कक्षाएं 31 मई से हुई आरंभ

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय में एच.एम.वी. कम्पीटीटिव हब के अन्तर्गत बैच 2025-26 के लिए सीए फाउंडेशन कोचिंग कक्षाएं 31 मई से आरंभ कर दी गई हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बताया कि एचएमचवी को इंस्टीट्यूट ऑफ चाटर्ड अकाउंटेंट्स (आईसीएआई) नई दिल्ली की मान्यता प्राप्त है।

उन्होंने कहा कि पिछले सालों में भी एचएमवी का सीए का परिणाम बेहतरीन रहा है। इन कक्षाओं में लड़के भी दाखिला ले सकते हैं। सीए की कक्षाएं सीए रश्मि काठपाल और सीए नीशू द्वारा पढ़ाई जाएंगी। दाखिला लेने के इच्छुक छात्र कालेज परिसर में डॉ. सीमा खन्ना से संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

APJ कॉलेज में NSS कैंप का दूसरा दिन स्टूडेंट्स के लिए रहा ज्ञान से भरा

PCMSD कॉलेज के कॉमर्स और मैनेजमेंट पीजी डिपार्टमेंट ने आयोजित किया ओरिएंटेशन प्रोग्राम

DAV कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ. अनूप कुमार ने पवित्र हवन यज्ञ के बाद ग्रहण किया कार्यभार