
KMV में नववर्ष के मद्देनज़र लगाई गई सेल के लिए खरीदारों में भारी उत्साह
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): Buyers excited for New Year’s sale at KMV : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के अंतर्गत सफलतापूर्वक कार्यरत पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ रिटेल मैनेजमेंट के द्वारा आने वाले नववर्ष के मद्देनज़र सेल आयोजित की गई सेल के लिए खरीदारों में भारी उत्साह देखने को मिला। विद्यालय परिसर में स्थापित सुकृति-दि रिटेल लैब की ओर से आयोजित की गई इस सेल में छात्राओं के द्वारा तैयार किए गए परिधान, ज्वेलरी, गिफ्ट आइटम्स, हैंडबैग्स, घरेलू सजावट की वस्तुओं को बिक्री के लिए सजाया गया। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सेल का उद्घाटन करते हुए इस प्रयास की सराहना की। अपने प्रेरणादायक शब्दों के साथ उन्होंने छात्राओं को अपनी प्रतिभा एवं सृजनात्मकता का शानदार प्रदर्शन करते हुए एंटरप्रेन्योरियल स्किल्स के महत्व को समझने के साथ-साथ इन्हें धारण करने पर ज़ोर दिया।आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में क्लासरूम लर्निंग के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान को हासिल करना बेहद ज़रूरी है ताकि अपने कारोबार में पूर्ण लग्न एवं समर्पण के साथ सफलता के नए आयाम स्थापित किए जा सके। इसके साथ ही उन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए डॉ. गोपी शर्मा, डायरेक्टर, कौशल केंद्र, डॉ. रश्मि शर्मा, कोर्स इंचार्ज, श्रीमती चेतना नैयर तथा समूह अध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।