BSF ने फिरोजपुर सीमा पर दबोचा 1 घुसपैठिया - News 360 Broadcast
BSF ने फिरोजपुर सीमा पर दबोचा 1 घुसपैठिया

BSF ने फिरोजपुर सीमा पर दबोचा 1 घुसपैठिया

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(फिरोजपुर)BSF nabbed 1 intruder at Ferozepur border: बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर के सीमा क्षेत्र में 1 पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। जवानों का कहना था की वह फिरोजपुर जिले के अंतर्गत गांव-डोना तेनु मल के पास पड़ने वाले क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था।

पूछताछ के दौरान यह पता चला कि पकड़ा गया घुसपैठिया भारतीय सीमा में फेंसिंग के पास घूम रहा था। जिसकी पहचान गुल रहमान पुत्र अहमर खान निवासी गांव मलंगकला पाकिस्तान के रूप में हुई है। उसने बताया की वह अनजाने में भारतीय क्षेत्र में आ गया था। तलाशी दौरान इसके पास से एक पहचान पत्र, व्यक्तिगत सामान और पाक मुद्रा के अलावा कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। उसके पास से 10/- रुपये भी  बरामद किए गए हैं।

बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क कर मामले पर विरोध दर्ज कराया। इसके बाद अनजाने में सीमा पार करने वाले पाकिस्तानी नागरिक को मानवीय आधार पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया। बता दें कि अनजाने में सीमा पार करने वालों से निपटने के दौरान बीएसएफ हमेशा मानवीय दृष्टिकोण अपनाता है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)