BSF ने फिर तस्करों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरा, हेरोइन जब्त - News 360 Broadcast
BSF ने फिर तस्करों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरा, हेरोइन जब्त

BSF ने फिर तस्करों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरा, हेरोइन जब्त

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर)BSF foils nefarious designs of smugglers, heroin seized:अमृतसर जिले में भरोपाल गांव के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फिर हरकत पाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह पेट्रोलिंग करते हुए सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमा बाड़ के आगे एरिया डोमिनेशन में इंसानी पैरों के निशान पाए गए।

इसके अलावा क्षेत्र की सघन तलाशी के दौरान बीएसएफ जवानों ने नशीले पदार्थों के 3 पैकेट बरामद किए। जिन पर हेरोइन सकल वजन 1.080 किलोग्राम होने का संदेह था। यह पैकेट पीले रंग की टेप में सारा लपेटा हुआ था। एक बार फिर बीएसएफ के जवानों ने तस्करी के लिए तस्करों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)