BSF और पंजाब पुलिस ने छापामारी कर पकड़ी अफीम की खेती, 1 व्यक्ति गिरफ्तार

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब/क्राइम)

फाजिल्का: पंजाब के फाजिल्का के बॉर्डर एरिया के पास बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन के दौरान गैर-कानूनी अफीम की खेती के एक रैकेट का पर्दाफाश किया। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार यहां से पुलिस ने लगभग 14.470 किलो अफीम के पौधे बरामद किए हैं। अफीम के ये पौधे चक्क खेवा ढाणी के पास एक खेत में धनिये के साथ लगाए गए थे।

जानकारी के अनुसार बीएसएफ के इंटेलिजेंस विंग को सूचना मिली थी कि फाजिल्का के सीमावर्ती इलाके में बड़े स्तर पर पोस्त की खेती की जा रही है। सूचना के आधार पर बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन कर उक्त जगह पर रेड कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे पंजाब पुलिस आज फाजिल्का कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल कर पूछताछ करेगी।

Related posts

विवादों में घिरी पंजाब की ये चर्चित Singer, “ठग लाइफ” गाने को लेकर एक वकील ने जालंधर पुलिस को दी शिकायत

लुधियाना में 2 परिवारों में खूब चली लाठियां, पैसों के लेन-देन का था मामला

ट्रम्प के सत्ता संभालते अवैध प्रवासियों पर गिरी गाज, डिपोर्ट भारतियों को लेकर एक विमान आज पहुंचेगा अमृतसर एयरपोर्ट