जालंधर में क्रूरता भरी वारदात: दर्जनों गुंडों ने तेजधार हथियारों से युवक पर किया हमला, हाथ काटा और आंखें नोची - News 360 Broadcast
जालंधर में क्रूरता भरी वारदात: दर्जनों गुंडों ने तेजधार हथियारों से युवक पर किया हमला, हाथ काटा और आंखें नोची

जालंधर में क्रूरता भरी वारदात: दर्जनों गुंडों ने तेजधार हथियारों से युवक पर किया हमला, हाथ काटा और आंखें नोची

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

जालंधर:Brutal incident in Jalandhar: Dozens of goons attacked a young man with sharp weapons, chopped off his hand and gouged out his eyes: जालंधर के सूर्या एन्क्लेव इलाके में कल देर रात गुंडागर्दी का नंगा-नाच देखने को मिला। बताया जा रहा है कि सूर्या एन्क्लेव के गेट के बाहर कुछ 12-15 युवकों ने कॉलोनी निवासी युवक शिवम भोगल पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इतना ही नहीं इन गुंडों ने युवक का हाथ भी बाजु से अलग कर दिया और उसकी आंखें भी नोच डाली।

युवक की चीख पुकार के बाद लोगों के इकट्ठा होने पर हमलावर वहां से भाग गए, जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। पर वहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अमृतसर रेफर कर दिया। यह घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त युवक मंगलवार देर रात बाइक पर जा रहा था। जब वह सूर्या एन्क्लेव के पास पहुंचा तो उस पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले के दौरान आरोपितों ने युवक का हाथ काट दिया और आंखें भी नोंच ली।

वहीं सिविल अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि सूर्या एन्क्लेव निवासी शिवम भोगल नाम का व्यक्ति घायल हालत में रात को अस्पताल में आया था और उन्होंने उसको पट्टी कर एमएलआर काटकर रात करीब पौने बारह बजे सरकारी मेडिकल कालेज अमृतसर रेफर कर दिया था, परंतु उसके परिजनों ने उसे निजी अस्पताल लेकर जाने की बात कही और वहां से चले गए थे।

यह क्रूरता भरी वारदात रात से लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है और अब तक यह चल नहीं पाया है कि इस हमले के पीछे आपसी रंजिश है या कुछ ओर। इस मामले में फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)