
Breaking- ट्रेन से उतरते वक्त रेलवे अधिकारी की बाजू कटी, डीेएमसी में चल रहा इलाज
JALANDHAR: रविवार देर रात को कैंट स्टेशन पर दर्दनाक हादसा हो गया। जालंधर सिटी स्टेशन पर कार्यरत सीअारएस गुरविंदर सिंह की ट्रेन से उतरते वक्त फैर फिसलने से बाजू कट गई। जिन्हें तुंरत डीएमसी लुधियाना में रैफर किया और उनका इलाज अभी भी चल रहा है। जानकारी के मुताबिक गुरविंदर लुधियाना से जालंधर में ड्यूटी पर अा रहे थे। जैसे ही ट्रेन कैंट स्टेशन पर धीमी हुई तो उन्होंने उतरने का प्रयास किया और एक दम से ट्रेन तेज हो गर्ई। इस दौरान उनका पांव फिसल गया और ट्रेन के नीचे अा गए। ये गनीमत रही कि ट्रेन के पहिए के नीचे नहीं अाए। जैसे ही गार्ड को पता लगा तो तुंरत ट्रेन को रोक दिया और उन्हें पटरियों के निकालकर एंबुलेंस से लुधियाना में शिफ्ट किया गया।