संस्कृति KMV स्कूल की लड़कों की जूनियर सॉफ्ट टेनिस टीम पंजाब में दूसरे स्थान पर रही

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: संस्कृति केएमवी स्कूल की लड़कों के वर्ग की जूनियर सॉफ्ट टेनिस टीम ने सतलुज टेनिस अकादमी लुधियाना में 25 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक संपन्न हुई 10वीं पंजाब राज्य जूनियर सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें संस्कृति केएमवी स्कूल के लवीश चांदला, सक्षम, कृष्ण प्रताप सिंह, खुशदीप, शौर्य शारदा, लवीश शर्मा, लक्ष्य सिब्बल, हेमन ग्रोवर, सौरभ कुमार, नवजोत सिंह, व पारस धीर समेत 11 खिलाड़ियों ने टीम, एकल, युगल, मिश्रित युगल के वर्ग की प्रतिस्पर्धा में जालंधर टीम की तरफ से भाग लिया।

जालंधर टीम की तरफ से खेलते हुए संस्कृति केएमवी स्कूल के लड़कों के वर्ग की टीम ने फिरोजपुर, पटियाला, व संगरूर टीम को हराकर फाइनल में मेजबान लुधियाना के साथ खेलते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ियों का पंजाब स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना मोंगा ने विजेता खिलाडियों व कोच नरपिंद्र सिंह को सम्मानित किया व आगामी राष्ट्रीय स्तर की सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम