पानी बने खून के रिश्ते, सगे भाई ने शराब के नशे में बेरहमी से पीटा छोटा दिव्यांग भाई - News 360 Broadcast
पानी बने खून के रिश्ते, सगे भाई ने शराब के नशे में बेरहमी से पीटा छोटा दिव्यांग भाई

पानी बने खून के रिश्ते, सगे भाई ने शराब के नशे में बेरहमी से पीटा छोटा दिव्यांग भाई

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

जालंधर:Blood relations turn into water, brother brutally beats younger disabled brother under the influence of alcohol:जालंधर जिले के नकोदर के उग्गी गांव में तब खून के रिश्ते तार-तार हो गए जब शराब के नशे में बड़े भाई ने अपने छोटे दिव्यांग भाई को मामूली बात पर बुरी तरह पीटा। सगे भाईयों कि इस झड़प ने खूनी रूप ले लिया और बड़े भाई तरसेम ने छोटे भाई ओमप्रकाश पर तेजधार हथियार से हमला किया और बेरहमी से उसकी पिटाई की। जिसके बाद उनसे छोटे भाई ने आकर उसको छुड़ाया, जिसपर बड़े भाई ने उसपर भी हमला किया। घायल को परिजन सिविल अस्पताल ले गए।

मां का कहना है कि बड़ा बेटा तरसेम परिवार से अलग रहता है और अक्सर शराब पीकर झगड़ा करता है। देर रात भी वह शराब पीकर आया और उसने अपने छोटे भाई को बुरी तरह से पीटकर लहूलुहान कर दिया। मां ने आरोप लगाया कि उसके सिर पर खून सवार था। वह बोल रहा था कि आज ओमप्रकाश को वह मारने के बाद ही खाना खाएगा।

वहीं ओमप्रकाश को पीटता देख इतने में वहां पर उसका छोटा भाई आ गया। उसने बीच में पड़ कर बड़ी मुश्किल से उसे बचाया। हालांकि इस दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई को भी पीटा।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)