मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के एन.एस.एस. विंग द्वारा प्लेटिनम जुबली को समर्पित रक्तदान शिविर बाबा कश्मीरा सिंह चैरिटेबल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के सहयोग से लगाया गया। जिसमें 50 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। इस शिविर का उद्घाटन परनीत सिंह मिन्हास उप निदेशक पंजाब राज्य परिवहन विभाग और मनिंदरपाल सिंह गिल जीएम रोडवेज जालंधर ने किया। प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने मुख्य अतिथियों का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर परनीत सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई दी और प्रमाण पत्र भी वितरित किए। परनीत सिंह मिन्हास और मनिंदरपाल सिंह गिल ने कॉलेज की ऑटोमोबाइल लैब का दौरा भी किया और छात्रों को नए प्रोजेक्टस के टिप्स दिए। इस रक्तदान शिविर के आयोजन में दरगेश कुमार चेची का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर अधिवक्ता कमलजीत सिंह हुंदल, वरिंदर शर्मा, गगनदीप सिंह और राजीव शर्मा शामिल हुए।

Related posts

PCMSD कॉलेज ने ‘वित्तीय साक्षरता’ पर ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का किया आयोजन

इनोसेंट हार्ट्स ने उत्साह के साथ मनाया National Hindi Day

HMV की छात्रा ने लगातार दूसरी बार रेडियो फीचर प्रतियोगिता में जीता प्रथम पुरस्कार